विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हो रहे सघन कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता बाइकर्स रैलियां निकाली जाएंगी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से इसे रवाना करेंगे। इसमें बीएलओ, सुपरवाइजर, स्वीप से जुड़े 21 विभागों की कार्मिक, बाइकर्स क्लब, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आमजन भागीदारी निभाएंगे। रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, कैप्टन चंद्र चौधरी सर्कल से संभागीय आयुक्त कार्यालय के आगे से होती हुई श्रीगंगानगर चौराहा, डूडी पेट्रोल पंप, नत्थूसर गेट, मोहता सराय, जैन स्कूल के पास से गोगागेट चौराहा, रानी बाजार पुलिया होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जिले के पांच ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी यह रैलियां आयोजित होंगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।