हर्षा सर क्लासेज में बायोलॉजी विषय हेतु नीट 2024 के टारगेट बैच 18 मई से शुरू, इस वर्ष परिणाम में 12 विद्यार्थियों के 600 से अधिक आने का है अनुमान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित सेक्टर चार इ में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर में संचालित डॉ. अनिल हर्ष सर की बायोलॉजी बाई हर्षा सर क्लासेज में नीट 2024 के टारगेट मैच 18 मई से शुरू हो रहे हैं। डॉ. अनिल ने बताया कि पिछले वर्ष नीट 2023 में पढ़ने वाले बच्चों में से इस वर्ष कुल 12 विद्यार्थियों के 600 से अधिक अंक आने का पूरा अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अनिल हर्ष पिछले 11 वर्षों से नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बायलोजी विषय के अध्यापन का कार्य करवा रहे हैं। इस दौरान हर्षा सर से बायो विषय पढकर सैकड़ों बच्चों ने नीट प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है। इस श्रृंखला मे शत प्रतिशत अंक हासिल करना भी शामिल हैं |

डॉक्टर अनिल हर्ष ने बताया की उनकी क्लासेज में स्मार्ट टीवी के माध्यम से ऑडियो विजुअल की आधुनिक तकनीक द्वारा बायोलॉजी विषय का गहन अध्ययन कराया जाता है जिससे बच्चों को तुरंत विषय से जुड़े मुश्किल टॉपिक्स भी आसानी से समझ आ जाते हैं और याद भी हो जाते हैं । इसी के साथ प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रुप से एग्जामिन किया जाता है उसके अलावा नियमित NCERT निचौड़ टेस्ट सीरीज के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी का मूल्यांकन किया जाता है, नियमित डाउट क्लासेज लगाई जाती है।

उपलब्ध सुविधाओं में बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स सभी विषयो की कक्षाएं, सेंटर पर लाइब्रेरी और आल इंडिया टेस्ट सीरीज उपलब्ध होना शामिल हैं |
बैच में प्रवेश के लिए अधिक जानकारी हेतु+919468940198 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।