बायलॉजी हब कोचिंग सेण्टर का शुभारम्भ 27 अगस्त शुक्रवार से

विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। छोटी काशी के साथ-साथ शिक्षा नगरी नाम से विख्यात बीकाणा शहर में बायलॉजी विषय के सुविख्यात शिक्षक मनोज पुरोहित (ठाकर) द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2021 शुक्रवार शाम 4 बजे से बायलॉजी हब कोचिंग सेण्टर का शुभारम्भ गोकूल सर्किल पर किया जा रहा है। पिछले पांच वर्षों से अधिक समय तक बायलॉजी विषय के अध्यापन का अनुभव रखने वाले संस्थान निदेशक पुरोहित ने बताया कि बायलॉजी हब कोचिंग सेण्टर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स को बायलॉजी विषय का अध्यापन मनोवैज्ञानिक तरिके से कराया जाएगा जिसमें जमीनी स्तर से लेकर एडवांस स्तर तक हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम के विद्यार्थियों विशेष अध्यापन कराया जाएगा।

बायलॉजी हब में यह रहेगी विशेषताएं

बायलॉजी हब में अध्यापन के दौरान विद्यार्थियों को आसान एवं विश्वसनीय अध्यापन सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। साप्ताहिक टैस्ट सीरिज का अयोजन होगा। स्टूडेण्ड्स मॉनिटरिंग सेशन का आयोजन होगा। डाउट सॉल्विंग सेशन पृथक से आयोजित होगा। अध्यापन के दौरान छोटी-छोटी ट्रिक के साथ पढाया जाएगा। समय-समय पर विद्यार्थियों हेतु विशेषज्ञों द्वारा मोटिवेशन सेशन का आयोजन भी समय समय पर कराया जाएगा। बायलॉजी हब कोचिंग सेण्टर में अपने बच्चों के एडमिशन कराने संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए 91666 95482 पर संपर्क किया जा सकता है।