भारतीय जनता पार्टी बीकानेर क्रेद्रीय प्रशिक्षण शिविर योजना के तहत शुरु हुआ  गंगाशहर  मंडल प्रशिक्षण शिविर आगाज

विनय एक्सप्रेस, समाचार, बीकानेर। शनिवार को केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार शहर जिला भाजपा, बीकानेर के तत्वावधान मंे गंगाशहर मंडल प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत भारतमाता, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प. दीनदयाल उपाध्याय के श्रीचित्रों पर जिला प्रभारी ओम सारस्वत, जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला प्रभारी विजय उपाध्याय  ने पुष्पमाला व द्वीप प्रज्ज्वलन से की।

प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रभारी विजय उपाध्याय ने बताया कि शिविर प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दुओं को ध्यान में रखने की जानकारी दी। शिविर के सत्र की शुरूआत जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने अपने उद्बोधन में समाज के समक्ष चुनौतियांे पर अपने विचार व्यक्त किये। शिविर के दूसरे सत्र में केन्द्रिय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वर्चुअल काॅनफ्रंेस के माध्यम से अपनी ऊर्जावान व्यक्तव्य पर गंगाशहर मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। शिविर के तीसरे सत्र मंे जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने पिछलें छः वर्षों में अंत्योदय प्रयत्न के बारे में सभी मार्गदर्शन किया। चैथे सत्र की शुरूआत अनिल शुक्ला ने अपने व्यक्तव में सुरक्षा सामर्थय के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प में मार्गदर्शन दिया इसके पश्चात् पांचवे सत्र की शुरूआत सोशल मिडिया के प्रभावी उपयोग में आईटी विभाग के संयोजक सुशील आचार्य ने आज के युग की नई तकनीकि का उपयोग करते हुए सोशल मिडिया के उपयोग के बारे मे जानकारी दी। शिविर के अंतिम सत्र में जिला मंत्री कौशल शर्मा ने संगठन संरचना में अपनी हमारी  भूमिका के द्वारा मंडल के बूथ स्तर की  संरचना का विकास कैसे हो इसके बारे में जानकारी दी।

सभी पदाधिकारियों व अतिथियों का गंगाशहर मंडल की तरफ से साॅल व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। शिविर में विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता क्रमशः जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, नारायण गुलगुलिया, जिला महामंत्री शिखर चंद डागा, गोपाल मारू, जिला प्रशिक्षण प्रभारी विजय उपाध्याय ने की।

शिविर के कार्यक्रम में वर्गगीत की प्रस्तुति मुलतान बैद ने की तथा मघाराम नाई, प्रकाश मेघवाल, कैलाश सोनी, शिवबक्स, चन्द्रशेखर शर्मा, शिव नाई, मूलचंद दैया, कमल गहलोत, जीवराज गहलोत, तुलसी राम जनागल, स्वाती छाजेड, विमला जोशी, झमकु देवी, इन्द्रराव तथा पार्षदगण में सुमन छाजेड़, बजरंग सोखल, भंवरलाल चाऊ, व पार्षद पति मानमल सोनी उपस्थित थे।

गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने सभी कार्यकर्ताओं का मंडल की तरफ से अभिनन्दन व आभार प्रकट किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन मण्डल महिला मोर्चा महामंत्री सरिता नाहटा ने की। शिविर में आईटी विभाग तकनीकी साधनों का उपयोग जिला सहसंयोजक मुकेश पुरोहित ने किया।