एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । बी. जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर द्वारा आज एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी (वेबिनार) का सफल आयोजन किया गया। नेशनल वेबिनार का विषय “युवा प्रबंधकों के लिए आवश्यक कौशल” था। वेबिनार के मुख्य वक्ता भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, कोलकाता के प्रोफेसर डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा थे। प्रो. राजेंद्र प्रसाद शर्मा रामपुरिया कॉलेज के प्रबंध अध्ययन संस्थान के द्वितीय बैच (1985 -87) के पूर्व छात्र हैं।

प्रोफेसर शर्मा ने अपने तीन दशक से अधिक के अनुभव को प्रतिभागियों के साथ साझा करते हुए उन्हें डिग्री के साथ-साथ कौशल विकास पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। नेतृत्व, संचार, प्रभावी प्रस्तुति, प्रश्न पूछने के कौशल विकास पर जोर देते हुए प्रो शर्मा ने व्यापार में विपणन के महत्व को भी उल्लेखित किया।

वेबिनार में देश भर से 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। संगोष्ठी का प्रसारण गूगल मीट तथा महाविद्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. धनेश खत्री ने प्रो. शर्मा का स्वागत किया तथा उनके साथ बिताए कुछ संस्मरणों को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने की तथा सह – संयोजक डॉ. विनीत माथुर ने विषय विशेषज्ञ तथा सभी प्रतिभागियों का अंत में आभार व्यक्त किया।