हर बूथ पर बनायेगे 200 से 300 सक्रिय डिजिटल सदस्य-यशपाल गहलोत

बीकानेर शहर व देहात कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान की बैठक सर्किट हाउस में हुई आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान हेतु बीकानेर संभाग के प्रभारी नियुक्त किये गए रघुराज सिंह और सह प्रभारी अनुराग दाधीच, बीकानेर शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, ने आज संयुक्त रुप से बीकानेर जिले कि सभी विधानसभाओ के लिए नियुक्त प्रभारियों की सर्किट हाउस में बैठक ली।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि एक मात्र कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो की आम अवाम के हक हकूक की लड़ाई लड़ रही है और ऐसे में हर बूथ पर पार्टी को मजबूत करने किजिमेदारिहम सभी की है
यशपाल गहलोत ने विधानसभावार नियुक्त प्रभरियोको निर्देशित किया कि सभी अपने अपने प्रभार में आने वाले सभी बूथों में प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 से 300 सक्रिय सदस्य बनाने है और बीकानेर शहर की दोनों विधानसभाओ में इस बार पहले से भी अधिक सदस्य बनाये जाएंगे|
संभाग प्रभारी रगुराज सिंह ने डिजिटल सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी का लक्ष्य है कि राजस्थान के प्रतेयक बूथ पर सदस्य पूरे भारत के मुकाबले अधिक बने इसके लिए हम सभी को मिलकर हर बूथ को मजबूत बनाना है

बैठक में चित्रेश गहलोत, किशन तंवर,करणीसिंह राजपुरोहित, सुनीता गौड़, राहुल जादुसँगत, ललित तेजस्वी,मनोज किराड,शिव गहलोत,रविकांत वाल्मीकि, जितेंद्र शर्मा, विजयप्रकाश गोयतान, सहित जिले भर से आये प्रभारी मौजूद थे।