ईसीबी में दो दिवसीय कार्यक्रम “खेलेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया व स्वच्छ-स्वस्थ भारत” का हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ईसीबी के एमबीए व बीबीए विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम “खेलेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया व स्वच्छ-स्वस्थ भारत” का आज समापन हुआ l कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दुसरे दिन पोधा रोपण, क्रिकेट, सौ मीटर दौड़ व चेस इत्यादि प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया l

कार्यक्रम को संबोधित करते महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू व एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ ऋचा यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी ने एक पेड़ रोपण किया तथा प्रत्येक विद्यार्थी ने यह शपथ ली कि उनके द्वारा रोपे हए पेड़ के वे अभिभावक हैं व जब तक महाविद्यालय में उनका अध्ययन काल है तब तक उस पेड़ के पोषण की जिम्मेदारी स्वयं की है l

कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र चौधरी व राखी पारीक ने दुसरे दिन के खेलों के विजेताओं के नाम घोषित करते हुए बताया कि क्रिकेट में बीबीए की टीम एमबीए टीम को पांच रन से हरा विजेता बनी, सौ मीटर पुरुष दौड़ में बीबीए के दिग्विजय, सौ मीटर महिला दौड़ में एमबीए की लक्ष्मी कौशिक, महिला चेस में स्नेहा राठौर, पुरुष चेस में नफीस अहमद ने बाजी मारी l कार्यक्रम का सञ्चालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय मोहन व्यास ने किया |