विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा प्रतिदिन जनहितार्थ जनसुनवाई करने वाले अधिवक्तगण, कोर्ट परिसर को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने वाले कर्मचारियों हेतु एवम कोर्ट स्टाफ के साथ साथ आने वाले जनसमूह की कोरोना से सुरक्षा हितार्थ सेनेटाइजर एवम मास्क का वितरण किया गया।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे.एड. पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश श्री मदनलाल जी भाटी, क्लब अध्यक्ष रोटे. राहुल माहेश्वरी व बार एसोसियशन के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित एडवोकेट व बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कुलदीप शर्मा एडवोकेट ने की।
एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में मास्क व सेनेटाइजर बार एस्सोसियशन को दिए गए है जो निश्चित ही जनउपयोगी साबित हुये हैं, हम रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा व इसके पदाधिकारीयो का इस सेवा कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हैं।
एडवोकेट कमल नारायण ने जानकारी देते हुये बताया कि क्लब द्वारा दिये जाने वाले सेनेटाइजर कोर्ट परिसर में लगी सेनेटाइजर स्प्रे मशीनों में डाला जायेगा ताकि वकील समुदाय के साथ साथ कोर्ट स्टाफ व आमजन भी इसका प्रयोग कर सके एवम कोर्ट परिसर में कार्यरत कर्मचारियों हेतु मास्क का वितरण भी किया गया।
जिला न्यायाधीश श्री मदन लाल जी भाटी ने कहा कि वे बीकानेर सम्भाग में रोटरी की गतिविधियों से पूर्णतः परिचित हैं, ओर उन्हें भी ऐसी सामाजिक सेवा कार्यो में रुचि रखने वाली संस्थाओ को प्रोत्साहित करना अच्छा लगता है। रोटरी ने सही मायनों में सच्चा सेवा कार्य किया है।
उक्त कार्यक्रम में रोटे. सुधीर भार्गव, रोटे. रोहित खन्ना, बार एस्सोसियशन सचिव जितेंद्र सिंह शेखावत, चंद्र शेखर हर्ष एडवोकेट, अजय पुरोहित एडवोकेट व अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।