विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। एनएचएम टीम ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला जी,, शिक्षा मंत्री डोटासरा जी और भंवर सिंह जी उच्च शिक्षा मंत्री, सभी को ज्ञापन दिया और अपनी वेतन विसंगति और नियमितीकरण की बात को उनको गौर से समझाया व बताया, मंत्री सिर्फ आश्वासन देते हैं। हम सभी एनएचएम कर्मचारियों को यह मंत्री जिस भी जिले में जाए, जिस भी डिस्ट्रिक्ट में जाए,,,, संविदा कर्मचारी कहते हुए ज्ञापन जरूर दें और उनके दिमाग में बात डालें डोटासरा जी ने हमारी पेमेंट पूछी और यह भी कहा कि हां आप तो संविदा कर्मचारी होना मंत्रियों के दिमाग में बात जरूर है लेकिन वह उसका बोदरसन नहीं लेते वह अपने को हल्के में लेते हैं। और हम देश के नाम पर ,राज्य के नाम पर, जनहित के लिए मन लगाकर के काम कर रहे हैं और वह हमें ही हल्के में ले रहे हैं एकता दिखाओ तभी इस सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए मजबूर कर पाएंगे यह सब जयपुर आने से ही होगा और वहां पर धरना प्रदर्शन करने पर ही ही होगा,,,,💐💐💐,,, जय राणा बीकानेर