सेठिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारम्भ शुक्रवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री अगरचन्द भैरूदान सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था बीकानेर, 1913 में स्थापित एक सामाजिक संस्था है। इस संस्था के अंतर्गत वर्तमान में एक निःशुल्क होम्योपैथिक औषधालय, जैन साहित्य लाईब्रेरी, सेठिया कोटड़ी का संचालन जिसमें जैन साधु संत विराजमान रहते है जिसमें अनेक धार्मिक गतिविधियां निरन्तर चलती रहती है।


संस्था के मंत्री शान्तिलाल सेठिया ने बताया कि इसी परमार्थ के कार्य को आगे बढ़ाते हुए संस्था के सह संस्थापक दानवीर भामाशाह सेठ जेठमलजी सेठिया की 125वीं जयंती पर सेठिया परिवार के सदस्यों ने उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में आज के समय कि मांग के अनुरूप जेठमल सेठिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र को शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसका लोकार्पण दिनांक 2 जुलाई, 2021 शुक्रवार को प्रातः 10ः15 बजे किया जाएगा। अभी प्रारम्भ में इसमें प्राथमिक उपचार किट, शुगर, ब्लड प्रेशर, इंजेक्शन आदि की सुविधाऐं बाजार रेट व लागत मूल्य से कम रेट पर उपलब्ध कराई जायेगी। अभी पूर्ण सुविधाओं सहित एक बैड लगाया गया है। बाद में परिवार के सदस्यों के अनुसार संस्था के अध्यक्ष, मंत्री व समस्त ट्रस्टीगण के मतानुसार धीरे-धीरे और भी सुविधाओं का विस्तार किया जा सकता है।