टेलीफोन व ब्रॉडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता में होगा सुधार
विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। टेलीफोन व ब्रॉडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए बीएसएनएल द्वारा नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क ( एन जी एन ) एक्सचेंज का शुभारंभ बीकानेर व्यावसायिक क्षेत्र के महाप्रबंधक एन राम द्वारा मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ दूरभाष केंद्र में किया गया । इस अवसर पर उप महाप्रबंधक बृजेश कटारिया ने बताया कि नई पीढ़ी की टेलीफोन सेवा के लिए दूरभाष केंद्र के सभी पुराने उपकरणों को एन जी एन उपकरणों से बदल दिया गया है । सहायक महाप्रबंधक ग्रामीण विनोद स्वामी ने बताया कि नई टेक्नोलॉजी से टेलीफोन व ब्रॉडबैंड सेवाए की गुणवत्ता में सुधार होगा । दूरभाष केंद्र में मंगलवार को उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम भी रखा गया जिससे
बीएसएनएल सेवा से सम्बंधित समस्यओं को सुना गया।
एक टावर और लगाने के लिए दी सैद्धान्तिक सहमति
श्रीडूंगरगढ़ में नेटवर्क कंजेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए महाप्रबंधक ने कस्बे में एक टावर और लगाने के लिए सैद्धान्तिक सहमति दे दी है । उपमंडल अभियंता मनोज चौहान ने बताया कि सूडसर गाँव में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने हेतु आवश्यक मशीनरी लगाने की सहमति प्रदान की । इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा दूरभाष केंद्र में पौधारोपण भी किया गया ।