विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रविवार को बीकानेर माली समाज के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों के हित के लिए एक महासभा का आयोजन माली समाज भवन गोगा गेट बीकानेर में किया गया।
महासभा की अध्यक्षता अस्थाई रूप से राजेश सोलंकी ने की तथा लिखित कार्यवाही ओमप्रकाश भाटी ने की।
इस महासभा में सर्वसम्मति से एक संघ, महात्मा ज्योतिबा फुले(सैनी) कर्मचारी महासंघ का गठन किया गया।
महासंघ की कार्यकारिणी में पांच सरंक्षक, एक अध्यक्ष,एक सचिव,एक कोषाध्यक्ष और ,एक महामंत्री का चुनाव किया गया।
कानूनी सलाहकार के रूप में बार कॉन्सिल एसोसिएशन बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष श्री किसन लाल जी सांखला को मनोनीत किया गया।
चुनाव में निम्न पदाधिकारी चुने गए।जिन्हे महासभा में मौजूद सभी बंधुओ ने बढ़ाई दी।
अध्यक्ष सुरेंद्र कछावा, सचिव पवन भाटी, कोषाध्यक्ष पूनम चंद गहलोत, महामंत्री जितेंद्र जी गहलोत,संरक्षक राजेश सोलंकी,महेश सिंह तंवर,राजेंद्र जी तंवर, प्रमोद गहलोत, प्रवीण गहलोत का चयन हुआ।
इस प्रकार नव गठित महासंघ के प्रथम चुनाव संपन्न हुए।
अगली आम सभा में कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
और नए साथियों को शामिल किया जायेगा।