आश्रितजनों की नि:शुल्क हेयर कटिंग कर मनाया नेशनल सैलून डे
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नेशनल सैलून डे पर श्री मस्त ब्यूटी पार्लर द्वारा 130 आश्रितजनों का नि:शुल्क हेयर कटिंग की गई। हेयर एंड ब्यूटी संस्था राजस्थान के महासचिव एवं श्री मस्त ब्यूटी पार्लर के संयोजक रो.प्रभुलाल सैन ने बताया कि नेशनल सैलून डे पर आश्रितजनों के हेयर कट करने की प्रेरणा रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा रही। इसके तहत कुल 330 आश्रितजनों के हेयर कट किए जाएंगे। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि बुधवार को रानी बाजार स्थित अपनाघर आश्रम व शिवबाड़ी रोड स्थित अंध विद्यालय में रहने वालों सहित कुल 130 जनों की कटिंग की गई। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि आयोजन का दूसरा चरण गुरुवार को होगा, जिसमें जयपुर रोड वृन्दावन एन्क्लेव स्थित अपनाघर आश्रम में 200 आश्रित जनों की हेयर कटिंग की जाएगी। रामावत ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 330 आश्रितजनों की हेयर कटिंग हो जाएगी। इस दौरान सहायक प्रान्तपाल विमल चांडक,श्रीलाल चाड़क,सुरेश राठी,आलोक थिरानी,दिनेश बिश्नोई आदि सदस्य उपस्थित रहे।