विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अक्षयपात्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पका हुआ भोजन पहुचाने का कार्य निरंतर जारी है, संस्था के प्रबंधक चंपाराम चौधरी ने बताया है कि संस्था द्वारा कोरोना में लॉक डाउन के समय मे निःशुल्क भोजन देने की कवायद शुरू की थी जो कि अब तक 90 हजार लोगों को निःशुल्क पका हुआ भोजन दे चुके है ।
अभी अगस्त माह में भी रोजाना 2300 लोगो को पका हुआ भोजन दिया जा रहा है , संस्था द्वारा सरकारी विद्यालय में अध्यनरत बच्चो को सूखे राशन के फैमिली किट का भी वितरण किया जा रहा है , अब तक संस्था द्वारा 30000 बच्चो को किट का वितरण किया जा चुका है और अभी दानदाताओ के सहयोग से 5000 फैमिली किट का वितरण भी किया जा रहा है ।