विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। औषधि नियंत्रक संगठन बीकानेर ने गत सप्ताह औषधि विक्रेताओं के यहां जांच का अभियान चलाकर विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं को चिन्हित कर कार्यवाही की गई। अभियान में अनुज्ञापत्रों की पालना की सुनिश्चितता, नकली, अवमानक व नशीली दवाइयों का निरीक्षण किया गया।
सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चंद्र मुटनेजा के निर्देशन में हुए अभियान के दौरान जितेन्द्र बोथरा, शेखर चंद चौधरी, चंद्रकांत शर्मा व लोकेश सिंह ने 09 औषधि विक्रेताओं का निरीक्षण किया। मुटनेजा ने बताया कि फर्म मैसर्स ब्रिटिश रेमेडिज, सादुल कॉलोनी बीकानेर के निरीक्षण के दौरान आर.एम.पी. को बिना लिखित डिमांड ऑर्डर के औषधियों का विक्रय करना पाया गया। पीबीएम हॉस्पीटल के पास स्थित जीवन मेडिकोज, आशीष मेडिकोज, महावीर मेडिकल स्टोर, लक्ष्य ड्रग एजेंसी, माया मेडिकल, ओम कृष्णा मेडिकल, सहारा मेडिकोज शिव बाड़ी रोड व मां करणी मेडिकल स्टोर, 17 केवाईडी के निरीक्षणों के दौरान औषधियों के क्रय-विक्रय संबंधी अनियमितता पाई गई।
मुटनेजा ने बताया कि फर्म मैसर्स महावीर मेडिकल स्टोर से गुणवत्ता जांच हेतु 2 औषधियों के नमूने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत लिए गए। फर्म मैसर्स माया मेडिकल व लक्ष्य ड्रग एजेंसी पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट योग्य व्यक्ति अनुपस्थित मिला। फर्म मैसर्स जीवन मेडिकोज व लक्ष्य ड्रग एजेंसी ने औषधियों, मेडिकल डिवाईस के क्रय बिल पेश नहीं किए, जिस पर इन फर्मों पर क्रमशः लगभग 13500 रूपये व 97000 की औषधियां फ्रीज की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभियान निरन्तर जारी रहेंगे और अनियमितताएं पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।