विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए रानीबाजार, गोगागेट स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय में सोमवार को निःशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन कर 50 बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया गया।
राजकीय आयुर्वेद औषधालय की प्रभारी गीता महाजनी ने बताया कि निःशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें 50 बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया गया। उन्होंने बताया कि स्वर्णप्राशन से बच्चों के रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, उनका शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पुष्य नक्षत्र व सोमवार को निःशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क स्वर्णप्राशन करवाया जाता है।