विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्ति नाथ महादेव का श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शहस्त्रगट रुद्राभिषेक किया गया । मंदिर के व्यवस्थापक बृजगोपाल जोशी ने बताया कि सोमवार को विद्वान पँडित बटुक महाराज के आचार्यत्व में भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी-पूजा जोशी , मारकण्डे पुरोहित एवं सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने शहस्त्रगट में शिरकत की ।
जोशी ने बताया कि एक सौ धाराओं से एक साथ रुद्राभिषेक और लगभग तीन हजार लीटर पवित्र जल से हुए शिव के अभिषेक में सैकड़ों दुर्लभ जड़ी बूटियाँ यथा जटा मानसी,नाग केशर, समुद्र झाग, टेसू पुष्प,गुलाव पुष्प,खस,छैल छबीला,आमा हल्दी, अष्टगंध, ऊभ काचरी, जल भंगरा, केशर,सफेद चंदन, लाल चंदन,बील गिरि,बृज दंती, ईख,आपामार्ग,समी छाल,गंगा जल,नीम गिलोय, गूगल, कपूर,लाजा, कस्तूरी, भस्मी, शहद,इलायची सहित सैकड़ों जड़ी बूटियों से मुक्ति नाथ महादेव का शहस्त्रगट रुद्राभिषेक किया गया ।
इस अवसर पर आयुष्मान , धनंजय नारायण,चन्द्र नारायण हीरालाल हर्ष, नारायण दास रंगा, चन्द्रशेखर जोशी, डॉ पी सी आचार्य , कन्हैयालाल सोनगरा, मुरलीमनोहर पुरोहित, भंवरी देवी जोशी, मदन मोहन व्यास, मंगल चंद रंगा, नागरमल स्वामी, सरोज स्वामी, सुभाष चन्द्र, गिरिराज जोशी, योगेश्वर व्यास, समाजशास्त्री आशा जोशी, सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा , विजय जोशी, शिव कुमार थानवी सहित अनेक महानुभावों ने रुद्राभिषेक में शिरकत की ।