लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिली एक गुमशुदा बालिका

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बाल सहायता केन्द्र-1098, को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म संख्या-01 पर बाल सहायता केन्द्र कर्मचारी लक्ष्मी नारायण स्वामी को गुमशुदा मिला जिसे बाल सहायता केन्द्र कार्यालय लेकर आऐ।

बाल सहायता केन्द्र-1098, रेलवे स्टेषन बीकानेर से जिला समन्वयक पप्पूराम मेघवाल ने बताया कि दिनांक-16 अगस्त 2021 को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म संख्या-01 पर यह बालक गुमशुदा मिला जिसे कार्यालय लेकर आऐ इसके बाद काउंसल रेखा मेघवाल द्वारा बच्चे से पुछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम – प्रिस भाटी पू़त्र श्री सुनिल भाटी उम्र-15वर्ष निवासी गांव-लड़पुरा जिला गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश बताया।

इसके बाद बाल सहायता केन्द्र बीकानेर से समन्वयक द्वारा बालक की जानकारी बीकानेर स्टेशन अधिक्षक श्री जालम सिंह पूरोहीत को दी।

इसके बाद बाल सहायता केन्द्र कर्मचारी विशाल सैन्नी व ओम प्रकाश द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बच्चे को किशोर गृह मे अस्थाई आश्रय दिलाया गया।

इसके साथ ही बाल सहायता केन्द्र टीम द्वारा बालक के परिजनो की तलाश कर परिजनो को बालक की जानकारी दी व बच्चे के परिजनो ने बताया है की हम कल दिनांक 17 अगस्त तक बीकानेर आऐगें तब बालक को उसके परिजनो को सुपुर्द करवा दिया जाऐगा।