विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाए जाने सुनिश्चित करें। संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इनकी नियमित समीक्षा की जाए।
मेहता बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरडीसी, आरयूआइडीपी, राष्ट्रीय राजमार्ग तथा एनएच प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों और बजट घोषणा की क्रियान्विति के बारे में जाना। जिले में प्रगतिरत विकास पथ के तीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाए जा रहे ग्यारह सरकारी भवनों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे सभी कार्यों की पूर्णता अवधि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
जिला कलक्टर ने लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम परिसर में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल पाइपलाइन दुरूस्तीकरण के उपरांत सड़क की टूट-फूट को अविलम्बर ठीक करवाया जाए। साथ ही इसके लिए पूर्व में पीडब्ल्यूडी, नगर निगम अथवा नगर विकास न्यास से समन्वय किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में सड़क संबंधी कार्यों की समीक्षा की। बायोलाॅजिकल पार्क के निर्माण कार्य की प्रगति जानी तथा सिविल वर्क शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में गति लाई जाए। निर्माण क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमणों का चिन्हीकरण तथा इन्हें हटाने की कार्यवाही के लिए नगर निगम को निर्देशित किया।
साथ ही गंगाशहर सीवरेज परियोजना के तहत सीवरेज कनेक्शन में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभाग बीएडीपी, एमएलए-एमपी लैड से संबंधित कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करावाएं। जिले की प्रमुख सड़कों के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए यहां आवश्यकता अनुसार साइन बोर्ड लगाने तथा स्पीड ब्रेकर बनवाने जैसे सुरक्षा मानक अपनाए जाएं।
बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी. पी. सोनी, आरयूआइडीपी के अधिशाषी अभियंता अनुराम शर्मा, आरएसआरडीसी के सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।