बालश्रम उन्मूलन टीम ने किया औचक निरीक्षण : बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

Namit mehta
File photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बालश्रम उन्मूलन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम ने बुधवार को पुगल रोड़ एरिया में विभिन्न फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया।
टीम के प्रभारी एवं किशोर न्याय बोर्ड न्याय पीठ के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर तथा सदस्य किरण गौड़ के नेतृत्व में टीम ने फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान फैक्ट्रियों के मालिकों को निर्देश दिये गए की वह किसी भी नाबालिग बालक को कार्य पर नहीं रखंेगे, अगर रखते है तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फैक्ट्री मालिकों को फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए एवं बालश्रम कानून की जानकारी भी दी गई।


संदिग्ध पाये गये नाबालिग बच्चों के दस्तावेज भी जांच किए गए तथा पुगल रोड एरिया में स्थित एक आईस फैक्ट्री में 4 नाबालिग बच्चें पाए गए, जिन्हें बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के सदस्यों जुगल किशोर व्यास, हर्षवर्द्धन सिंह भाटी समक्ष पेश किया गया। जहाँ से बालकों को किशोर गृह में अस्थाई प्रवेश दिया गया। रेस्क्यू टीम में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग केे सी.पी.ओ नसीरूद्दीन, बाल कल्याण समिति कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक स्वामी व चाइल्ड हेल्प लाईन की सरिता राठौड़ मौजूद रहे।