सद्भावना दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने दिलाई शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. धोजक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई l

धोजक ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक नवल सिंह, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने जिला परिषद में शपथ दिलाई। वहीं विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों में भी कार्मिकों ने सद्भावना दिवस की शपथ ली।