विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘पढ़ना लिखना अभियान’ की प्रथम जिला स्तरीय समीक्षा कार्यशाला मंगलवार को आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा ने की। डॉ शर्मा ने कहा कि जिले में शेष रहे नवसाक्षरों को आगामी मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा में शामिल करने के लिए पहचान करें। पंचायत स्तर पर असाक्षरों की पहचान भी करनी होगी । सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि गत माह आयोजित चार दिवसीय बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा का परीक्षा परिणाम तीन दिन में भिजवाना सुनिश्चित करावे। जोशी ने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर तैयार कर जिला स्तर पर प्राप्त होने के बाद राज्य स्तर पर भेजा जाना है। कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य रमेश हर्ष, एडीपीसी हेतराम सारण, कैलाश कुमार बडगुजर, पृथ्वी राज लेघा, अजय कुमार बारहठ एवं कृष्ण चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सभी ब्लॉक के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने शिरकत की।