नेत्रदान पखवाड़ा प्रारम्भ, पहले दिन हुआ पोस्टर का विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नेत्रदान पखवाड़ा बुधवार को प्रारम्भ हुआ। इसके तहत सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में 8 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। प्रथम दिन नेत्रदान महादान विषय पर पोस्टर का विमोचन नेत्र विभाग की वरिष्ठ आचार्य एवं यूनिट हेड डॉ.अंजू कोचर ने किया। सह आचार्य डॉ.रश्मि जोशी ने नेत्रदान तथा कॉर्निया प्रत्यारोपण की प्रगति की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना जैन ने नेत्रदान विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आंख की पुतली की अपारदर्शिता के कारण अंधता आ जाती है जिसका इलाज कॉर्निया प्रत्यारोपण से ही संभव है। उन्होंने भारत के संबंध में जिक्र करते हुए बताया कि जिस अनुपात में कॉर्नियल अंधता भारत में है, उसके अनुपात में नेत्रदान नहीं होता,इसलिए हम सबको मिलकर संयुक्त प्रयास कर नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ानी होगी। इस अवसर पर डॉ.
जयश्री मुरली मनोहर, डॉ.धन सिंह मीना, डॉ.नवाब अली, डॉ. अनिल चौहान, डॉ.पूनम भार्गव, डॉ.विमला बेनीवाल, डॉ.आरिफ खान, डॉ.शाहीन, डॉ.मनोज, डॉ.रौनक पूनिया, डॉ.अंजली मौजूद रहे।