विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लंबे अरसे आर्थिक तंगहाली झेल रहा नगर विकास न्यास (यूआईटी) अपनी आवासीय कॉलोनियों को भुला रहा है। कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं होने से भूखंड खरीदने वाले खुद को ठगा सा महसूस करने लगे है। शहर में सघन आबादी इलाके की हरोलाई हनुमान मंदिर आवासीय योजना में भूखंड बेचते समय यूआईटी ने आवंटियों को विकास के कई सब्जबाग दिखाए, लेकिन कई वर्ष बीते जाने के बाद भी यहां पानी और बिजली सहित सडक, नाली, रोड लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यूआईटी ने यहां कई भूखंड लॉटरी के माध्यम से तथा कई नीलामी के जरिये बेचे हैं। इससे अच्छी खासी आय भी हुई, लेकिन विकास के नाम पर मूलभूत सुविधाएं भी अभी तक विकसित नहीं की जा सकी है। कॉलोनी में भूखंड खरीदने वाले लोगों का एक शिष्टमंडल ने आज न्यास सचिव से मिलकर विकास कार्य शुरू कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हए राजेश आचार्य ने बताया कि कॉलोनी के भूखंडों पर जगह-जगह खडढे हो गए है। इसके अलावा पार्क के लिए बनाई गई चारदीवारी भी जर्जर हो गई है, जो कभी भी गिर सकती है। न्यास सचिव ने शीघ्र मौके का निरीक्षण करवाकर विकास कार्य शुरू करवाने का आश्वासन शिष्टमंडल को दिया।