विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लूणकरणसर के सोढवाली गांव की पेयजल से जुड़ी पुरानी समस्या का तीन दिनों में समाधान हुआ तो गांव के एक युवक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर ने नमित मेहता को गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया।
सोढवाली गांव की पेयजल पाइप लाइन टूटी-फूटी और पुरानी थी, जिस वजह से अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर प्रयास किए, लेकिन लाभ नहीं हो सका। अंत में तीन दिन पूर्व जब जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में बताया तो, जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसकी अनुपालन में विभाग के अभियंताओं ने मौके पर पहुंचकर पेयजल पाइप लाइन को दुरुस्त किया। लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान के बाद वहां के एक युवक ने जिला कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार जताया।