विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन एवं करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन गुरुवार व शुक्रवार को करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में किया गया। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प से हजारों लोगों को वैक्सीन लगवा कर कोरोना संक्रमण से मुक्ति का प्रयास किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी ने बताया कि क्षेत्र के मजदूर व आम लोगों के लिए यह कैम्प हितकारी रहा।
रजिस्ट्रेशन आदि कार्यवाही के लिए क्लब व एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ क्लब असिस्टेंट गवर्नर विमल चांडक व करणी इंड. एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी ने किया। सचिव रामावत ने बताया कि दो दिवसीय इस शिविर में कुल 1146 जनों को वैक्सीन लगाई गर्ई। एसोसिएशन सचिव विजय अग्रवाल ने बताया कि शिविर में सुरेश राठी, गौरीशंकर सोमानी, नवरतन अग्रवाल, अरुण चांडक, जितेंद्र आचार्य, मोहित करनानी, हेमन्त शर्मा, कैलाश सिंगी, महेन्द्र साध, नारायण सोमानी, देवानन्द सोमानी, ओमप्रकाश चौधरी, अशोक चांडक, भंवरसिंह, नवरतन गुलगुलिया, आनंद पुरोहित, आशीष पारीक, श्रुति जैन, हिमांशी जैन, डूंगरसिंह तेहनदेसर, महिपाल सारस्वत आदि शिविर में उपस्थित रहे। कैम्प में डॉ. सत्यप्रकाश खत्री, संतोष ढिढी रिया, रोशन चौधरी, कौशल खत्री, बजरंग सियाग, राजेश गौड़, समरीन खान, एकता रैगर, अजय कुमार, रब नवाज आदि ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।