पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 8 सितम्बर को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा 8 सितम्बर को आयोजित की जावेगी।  समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएबीएड एव बीएससी.बीएड. तथा दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम मे प्रदेश के लगभग 1445 महाविद्यालयों में 150000 सीटों पर प्रवेश हेतु प्रदेश के 33 जिलों के लगभग 2000 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 11 से 2 बजे तक यह परीक्षा आयोजित होगी।  उन्होनें बताया कि इस वर्ष लगभग छह लाख अथ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।  डाॅ. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट www.ptetraj2021.com से एक सितम्बर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्राचार्य एवम समन्वयक डॉ. सिंह ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अपने साथ प्रवेश पत्र, एक फोटो पहचान पत्र तथा मास्क लगाकर ही परीक्षा केन्द्र में  प्रवेश करें।
समन्वयक डाॅ. सिंह ने कहा कि परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी जिलों में जिला समन्वयक, जिला पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है।  उन्होनें कहा कि सभी केन्द्राधीक्षकों को कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों की पालना सख्ती से करने के निर्देश दिये गये हैं।