पार्क को सुसज्जित कर मनाई जन्माष्टमी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर द्वारा जन्माष्टमी पर्व अनूठे ढंग से मनाया गया।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) कार्यालय के जर्जर हो रहे पार्क का जीर्णाेद्धार किया गया। जहाँ एक ओर शहर भर में विभिन्न सुसज्जित झांकियों का निर्माण लोगों द्वारा किया गया वहीं स्काउट गाइड के युवाओं ने एक पार्क का सौंदर्यकरण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, मंडल चीफ कमिश्नर स्काउट डॉ विजय शंकर आचार्य एवं मंडल सचिव देवानंद पुरोहित ने पार्क का अवलोकन एवं पौधारोपण किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि रोवर स्काउट ने बहुत ही लगन और परिश्रम के साथ 2 दिनों की मेहनत में पार्क की कायाकल्प कर दी। सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए स्काउट गाइड संगठन सदैव से ही आगे रहा है।युवाओं का यह प्रयास अनुकरणीय है। डॉ विजय शंकर आचार्य ने भी सभी रोवर को बधाई दी । सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पार्क सौंदर्यकरण में यूनिट लीडर भवानी शंकर, अभयसिंह राजपुरोहित, घनश्याम स्वामी, रोवर स्काउट रवि प्रकाश चाहर, कपिल सुथार, यशवर्धन पुरोहित, अशोक गोदारा, सीताराम मुंड, अर्जुन भाटी, सत्य प्रकाश प्रजापत, हर्षित स्वामी, गिरधारी लाल कुकणा और गोविंद पुरोहित ने सहयोग किया।