आकाशवाणी केंद्र में हिंदी पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।आकाशवाणी केंद्र में बुधवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। हिंदी अधिकारी मीनाक्षी मलिक ने बताया कि 1 से 15 सितंबर तक इसका आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान कार्यालय कार्य में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग करने से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शालिनी मूलचंदानी ने कहा कि हिंदी हमारी अस्मिता से जुड़ी भाषा है। आजकल सोशल मीडिया पर भाषा की शुद्धता का हनन हो रहा है। पूरे भारत में एकरूपता हिंदी से ही पैदा हो सकती है। तकनीकी प्रमुख नरेश प्रभाकर ने कहा कि हिंदी का निरंतर विकास हो रहा है, इसके साथ इसमें विकार और भ्रांतिया भी सामने आ रही है। हम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, तभी हिंदी को और आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक प्रमोद कुमार शर्मा ने किया। इससे पहले केंद्राधीक्षक जगदीश प्रसाद मीना सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर पखवाड़े की शुरुआत की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी रंगलाल बैरवा, राजभाषा सहायक मनोज पारीक मौजूद रहे।