‘मन मे है विश्वास’ रोटरी जल मंदिर का हुआ भूमि पूजन रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा क्लब के रोटेरियन की स्मृति मे बनवा रहा है जल मंदिर  

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना महामारी के दौरान रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के रोटेरियन विश्वास कुक्कड़ इस बीमारी के घात से अपनी जिन्दगी गवां बैठे, पुरे समाज की सेवा मे लगा यह क्लब अपने सदस्य की सेवाओं और ऊर्जा भरे चेहरे को भूला नही सकता इसिलिये सभी क्लब सदस्यों के आर्थिक सहयोग से उसकी याद मे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर मे जन हितार्थ ‘मन मे हे विश्वास’ नाम से एक जल मंदिर का निर्माण करवाने जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष राजेश बावेजा ने बताया कि इस जल मंदिर के निर्माण हेतु आज भूमि पूजन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ।  इस भूमि पूजन मे  पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रोफेसर के के चौधरी के साथ दिवगंत रोटे विश्वास कुक्कड़  के बड़े भाई विशाल कुक्कड़, रोटे नवीन चौहान ने सपत्नीक एवमं पूजन विधि में अपनी भागीदारी निभाई नींव की प्रथम ईंट रखी।


इस क्लब सचिव रोटे पंकज पारीक ने रोटरी जलमंदिर की रूपरेखा से सभी को अवगत करवाते बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मुख्य द्वार प्रारूप से मेल खाता यह जल मंदिर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध करवायेगा ही साथ यहां नवीनतम साईकल ट्रैक बनने से खिलाड़ियों व मुख्य मार्ग के राहगीरों के निःशुल्क रूप से पेयजल की सुविधा सुलभ रहेगी।
इस प्रकल्प के संयोजक इंजि मनोज कुड़ी ने कहा कि पूजन के उपरांत दिवंगत के परिवारजनों ने रोटरी मरुधरा परिवार  के इस प्रयास के लिए भावुक शब्दों के साथ आभार व्यक्त किया।   प्रकल्प के सह संयोजन रोटे नवीन चौहान एवम रोटे मनोज गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।
आज के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान क्लब की तरफ से क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे आनंद आचार्य, पूर्व सचिव रोटे राजीव माथुर, रोटे ऋषि धामु, रोटे शकील अहमद, रोटे मनोज सोलंकी, रोटे राजेन्द्र गुप्ता एवम ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज करवाई।