हर तीन माह में बदले गये मीटर नहीं होगे बर्दास्त : भाजपा नेताओ ने बीकेईएसएल सीओ को दी चेतावनी, किया घेराव

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिनांक को शहर भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों का एक शिष्ट मण्डल जे.पी.व्यास एवं पूर्व महामंत्री पाबुदानसिंह के नेतृत्व में बीकानेर की दाना विधानसभा सिटो पर जो कार्य इलेक्ट्रिसीटी बोर्ड अपनी मनमर्जी से कर रहा है उसके लिए मिला।
श्री व्यास ने सीओ शान्तुन कुमार को कहा कि बीकानेर की जनता आपकी इस नादर शाही का बर्दास्त नहीं करेगी। आपने राजस्थान में जिस समय यह कार्य शुरू किया था उस समय करार के मुताबिक हर तीन माह मे मिटर बदलने का कोई संकेत नही है आप अपनी मनमर्जी से यह कार्य करते जा रहे है जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा। अब यदि बीकानेर में मीटर बदले गये तो इसका खामियाजा कम्पनी को भुगतने को तैयार रहना होगा। व्यास ने बताया कि पहले स्थाई शुल्क दो माह के बिल के साथ आता था वही शुल्क अब एक माह के बिल के साथ लिया जा रहा है उसे तुरन्त प्रभाव से घटाया जावे व साथ ही कहा कि जिन एरिया में 80 से 85 प्रतिशत चोरी होती है उसकी भरपाई बीकानेर के अन्य उपभोक्ताओ पर लाद कर पूरी करना कहा की व्यपस्था है जिसे बीकानेर की आम जनता कतई बरदास नही करेगी। ठसी के संदर्भ में पूर्व महामंत्री पाबुदानसिंह ने कहा कि आपने अखबारो मे देकर बीकानेर की बदनामी की है कि जिसे हम सहन नही करेगे। पूर्व उपाध्यक्ष फारूक पठान ने कहा कि बीकानेर की गंगा जमुना संस्कृति का चोरी का इलजाम देकर बदनाम करने की कोशिश की है वोह बीकानेर की जनता बर्दास्त नही करेगी।पूर्व पार्षद राजा सेवग ने कहा कि बिजली का बिल पूर्व मे बिल दो माह के आया करते थे उसमे तो शुल्क दो माह मे लगते थे आज वो ही शुल्क एक माह मे लेने शुरू कर दिया है जो दैनिक मजदूरी करने वाला एवं साधारण उपभोक्ता इस शुल्क को कैसे वहन करेगा।

पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश सैनी कहा कि जो मीटर 350/-रू में आता है उस मीटर की कीमत बढाकर 850/-रू कर दी है जिससे बीकानेर की आम जनता का खुले आम लुटा जा रहा है एवं जनता पर आर्थिक भार बढाया जा रहा है।

शिष्ट मण्डल में मिलने वाले पूर्व पार्षद ओम रामावत, पूर्व किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौहान, पूर्व मण्डल उपाध्क्ष देवेन्द्र टाक, पूर्व मण्डल अध्यक्ष युसुफ नागौरी, पूर्व मण्डल महामंत्री सुशील रंगा, कैलाश बाकोलिया, शबीर मोहम्मद आदि लोग शामिल थे।