विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। तेरापंथ महिला मंडल, गंगाशहर द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों को विश्राम हेतु 20 बैंचें लगवाई गई। मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि दो बैंच आरसीपी कॉलोनी, दो बैंच धोबीतलाई, दो बैंच राजविलास, दो बैंच भीनासर जैन समाज श्मशान आदि स्थानों पर बैंच लगवाई गई। मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका के सौजन्य से प्राप्त उक्त बैंचें जन सुविधा हेतु लगवाई गई हैं। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल, गंगाशहर की परामर्शक शारदा डागा, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी आंचलिया, उपमंत्री रेखा चौरडिय़ा, कार्यकारिणी सदस्य विजयश्री पारख, कमलेश सामसुखा, चंचल चौरडिय़ा, मधु चौपड़ा, खुशबू चौपड़ा आदि उपस्थित रहे।