अभियान प्रारंभ होने से पूर्व करें प्री-कैम्प का आयोजन : जिला कलक्टर

समस्याओं के चिन्हीकरण के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अभियान प्रारंभ होने से पूर्व प्री-कैम्प का आयोजन कर राजस्व सहित सभी सम्बन्धित विभाग शिविरों में किए जाने वाले कार्यों तथा सेवाओं से जुड़े सभी रिकॉर्ड अपडेट करवा लें तथा ऐसे प्रकरण चिन्ह्ति कर लें, जिनका निस्तारण कैम्प में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी शिविर के प्रभारी होंगे। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए और कहा कि नोडल अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर समस्याओं, परिवादों का निस्तारण करेंगे। जिन विभागों की प्रगति कम रहेगी, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिविर में बिजली, पानी, माईक सहित सभी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने होर्डिंग, बैनर आदि के माध्यम से अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र या राजकीय विद्यालय अथवा राजकीय भवन में ही कैम्प का आयोजन किया जाए। शिविर में आने वाले प्रत्येक परिवादी को संतोषजनक जवाब दिया जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी.आर. धोजक ने सभी विभागों के अधिकारियों से अभियान के तहत सम्पादित किए जाने वाले कार्यों के लिए की गई तैयारियों के सम्बध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त नगर निगम ए.एच. गौरी द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सम्पादित किए जाने वाले कार्यों की प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा सहित समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।