विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले में पहली बार एक दिन में एक लाख कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं। माइक्रोप्लानिंग, प्रशिक्षण, बैठकों व जनसंपर्क के दौर जारी है। इसी बुधवार को बड़े लक्ष्य के लिए राज्य स्तर से वैक्सीन की खेप भी प्राप्त हो गई है जिसे मंगलवार को सभी केन्द्रों तक पहुंचाने की कवायद की जाएगी। जिला कलेक्टर नमित मेहता स्वयं इस पूरे मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का नेतृत्व कर रहे हैं। सोमवार को भी स्वास्थ्य अधिकारीयों के साथ बैठक कर व्यूह रचना को अंतिम रूप दिया गया। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए खंडवार लक्ष्यों व कार्यों का विभाजन कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के आलावा लगभग प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने की तैयारी है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि सभी को घर के नजदीक ही सुविधा मिल सके। उन्होंने सभी ब्लॉक सीएमओ को उनके लक्ष्य अनुसार माइक्रोप्लानिंग करने, आवश्यक मानव संसाधन का प्रशिक्षण पूर्ण करवाने और जनसंपर्क द्वारा समुदाय को जोड़ने के निर्देश दिए हैं।
टीकाकरण के नोडल अधिकारी एवं आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के लिए 20,000, ब्लॉक नोखा के लिए 18,000, ब्लॉक बीकानेर के लिए 13,000, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 15,000, कोलायत के लिए 12,000, लूणकरणसर के लिए 10,000 व खाजूवाला के लिए 12,000 वैक्सीन डोज का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुसार सत्र बनाने की माइक्रोप्लानिंग की जा रही है।
इस प्रकार लगभाग 500 प्लस केन्द्रों पर एक साथ टीकाकरण की तैयारी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र को बुधवार को ही सभी डोज उपयोग करने, वेस्टेज नेगेटिव रखने और सक्रिय प्रयासों से ड्यू लिस्ट अनुसार आमजन को प्रतिरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान में ऑनलाइन बुकिंग तो करवाई ही जा सकती है ऑन स्पॉट का विकल्प भी खुला रहेगा जिससे टीकाकरण केंद्र आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन शतप्रतिशत लगाईं जाएगी चाहे कोविशील्ड हो या कोवैक्सीन और चाहे पहली खुराक हो या दूसरी।
जिले को मिली एक लाख कोविशील्ड व 4,420 कोवैक्सीन
डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले को जयपुर से एक लाख कोविशिल्ड व 4,420 कोवैक्सीन की डोज मिल गई है जो मंगलवार को ही सभी सीवीसी तक पहुंचा दी जाएगी। सोमवार को डॉ ओम प्रकाश लेखराव, सत्यनारायण भोजक व पायलेट बाबूलाल द्वारा बड़ी खेप को जयपुर वैक्सीन स्टोर से प्राप्त किया गया।
सीएचए, सीएचओ व नर्सिंग विद्यार्थियों को दिया प्रशिक्षण
भाद्रपद में लग रहे वैक्सीनेशन के लखी मेले के लिए अतिरिक्त वैक्सीनेटर व वेरीफायर्स की व्यवस्था हेेतु पिछले 3 दिन से कवायद जारी है।
सीएचए व सीएचओ को प्रशिक्षण के बाद सोमवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज व ब्राइट नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। डॉ राजेश गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ लोकेष गुप्ता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर व तकनीकी जानकारी दी। इसी प्रकार प्रशिक्षणों के दौर ग्रामीण क्षेत्रों तक चलाए जा रहे हैं। मोबिलाइजर के तौर पर स्वास्थ्य मित्रों, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ का भी अहम् योगदान रहने वाला है।