विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में पहला पौधा लगाकर ‘राजस्व वन महोत्सव’ की शुरुआत की।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं, इसलिए हमें ज्यादा सेे ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए तथा इनकी देखभाल और सुरक्षा का दायित्व भी लेना चाहिए। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षों की महत्ती भूमिका है। कोरोना संक्रमण के दौर में आमजन को ऑक्सीजन का महत्त्व समझ आया है तथा आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरूकता आई हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी-अधिकारी कार्यालय परिसर में लगाए गए पौधों की उचित देखभाल की जिम्मेदारी लें, जिससे पौधारोपण की सार्थकता साबित हो सके। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि राजस्व वन महोत्सव के तहत पटवार मंडल से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक पौधारोपण किया गया।
इस दौरान संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) इंदीवर दूबे, रसद अधिकारी (सतर्कता) महावीर प्रसाद व्यास, अतिरिक्त निजी सचिव रतन सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य ने भी पौधरोपण किया।