विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मोरपंख म्यूजिक कम्पनी के निदेशक जीतू बीकानेरी ने मोरपंख म्यूजिक कम्पनी का गणेश चतुर्थी पर शुभारम्भ अपने ही भजन के साथ किया। जीतू बीकानेरी ने बताया कि ‘चेला भैरुनाथ रा’ भजन का ऑडियो लाँच किया गया है। कोडमदेसर भैरुनाथ पर आधारित भजन मोरपंख म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। उक्त चैनल पर भजनों व गीतों को प्रसारित किए जाने का उद्देश्य है। चेला भैरुनाथ रा भजन के बोल व स्वर जीतू बीकानेरी, भागीरथ कच्छावा व केशव ओझा द्वारा दिए गए हैं। शिव शक्ति स्टूडियो में गोपाल चौधरी द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस भजन को पारस जोशी ने म्यूजिक प्रदान किया है। डीओपी हेमन्त सांखला, जय जोशी व मास्टर नानू सहयोगी रहे। भजन की लोकप्रियता इतनी रही कि अपलोड करने के बाद सोशल मीडिया पर मात्र 24 घंटे में ही 5 हजार से अधिक व्यूज मिले हैं।