विनय ऐक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सोमवार सुबह राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से 7वें वेतनमान में की जा रही देरी के विरोध में महाविद्यालय परिसर में काली पट्टी बाँध कर प्रदर्शन किया।
राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर के उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी व सचिव हितेश सैनी ने बताया कि राज्य में केवल पॉलिटेक्निक शिक्षक ही 7 वें वेतनमान से वंचित है जिसके चलते राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ की केन्द्रीय इकाई जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. देवकरण सिंह रेवाड़ के आह्वान पर पुरे राज्य की सम्पूर्ण पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आज से लगातार एक सप्ताह तक सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये जाने है। शिक्षक संघ बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने सम्पूर्ण प्रदर्शन के कार्यक्रमों का ज्ञापन आज संस्था के प्रधानाचार्य को सौपा I इसी के चलते सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बाँध कर महाविद्यालय में उपस्थित होने का निर्णय लिया I महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों द्वारा बैनर, पोस्टरों द्वारा अपनी आवाज उठाते हुए, 7वां वेतनमान जारी करे सरकार, के नारे लगाये I यदि सरकार द्वारा हमारी यह मांग नहीं मानी जाती है तो शिक्षक संघ मंडल ने प्रदर्शन में तेजी का निर्णय लिया Iइस प्रदर्शन के दौरान संघ के कोषाध्यक्ष सुमित राज भाटी, विभागाध्यक्ष नरेश शर्मा, व. प्रवक्ता भवानी प्रकाश, एस एल राठी, डॉ. वाई.बी माथुर, एम् एस गौड़, डॉ. एल सी. बिश्नोई, अनुराग नागर, एम् आई काजी, अरुण स्वामी, डॉ आलोक व्यास, डॉ. एस एल प्रजापत, हुक्माराम, गौरव कुमार, महिपाल सिंह, शीतल मीना, मंजू कुमारी, किरण कुमारी, प्रियंका चौधरी, मनीषा सिहाग, रोहित खत्री, फरोग नजम उस्ता, आनंद कृष्ण शर्मा, नवेंदु स्वामी, मनोज सुथार, राकेश स्वामी आदि सदस्य मौजूद रहे I