अब गांवों में बच्चे बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी : राज्य की 348 सरकारी स्कूलें महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रूपान्तरित – पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के विशेष प्रयासों से मिली सफलता

demo image

बीकानेर जिले में 26 स्कूलें रूपांतरित, जिनमें से सर्वाधिक 10 लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य के ठेट देहाती क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे, उन्हें इसके लिए विशेष शिक्षा दी जाएगी। जी हां, राज्य सरकार ने हालही में प्रदेश के 348 सरकारी उमावि, मावि तथा उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रूपांतरित किया है।
राज्य सरकार की ओर से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रूपांतरित की गई प्रदेश के इन 348 सरकारी विद्यालयों में से बीकानेर जिले के 26 विद्यालय शामिल किया गया है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रूपांतरित की गई बीकानेर जिले की इन 26 सरकारी स्कूलों में सर्वाधिक 10 विद्यालय लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के है। विशेष बात यह है कि पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अनुशंसा पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रूपांतरित की गई इन 10 सरकारी स्कूलों में से 08 राजकीय बालिका विद्यालय हैं। गांवों की इन सरकारी स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित होने किए जाने पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा को साधुवाद दिया है। बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने गांवों की सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मुहैया करवाकर शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया है।
ये सरकारी विद्यालय हुए अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित

पूर्व गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, महाजन, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुरनाणा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों का बास, लूणकरणसर, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, मूंडसर, राजकीय उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय रामसर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नौरंगदेसर, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, सिंथल, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरेरां, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नापासर तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजरासर को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में रूपांतरित किया गया है। इस पर बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, पूर्व प्रधान तुलसीराम मुंड व लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लूणकरणसर पतराम गोदारा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा, जिला परिषद सदस्य पूनम चंद ओझा य सुन्दलाल मूंधड़ा शिव कस्वां नारायण दान बिठू रामेश्वर कस्वां आदि ने पूर्व मंत्री बेनीवाल का आभार जताया राजेरा सरपँच महेंद्र गोदारा रुणिया बड़ा बास सरपँच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा सहित विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल का आभार जताया है।