101 लोगों ने शिविर में बनवाए ई-श्रमिक कार्ड

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  सैन समाज की ओर से गंगाशहर स्थित सैन मंदिर में ई-श्रमिक कार्ड शिविर लगाया गया। इसमें 101 लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बनाए गए। शिविर के मुख्य संयोजक राकेश जाडीवाल गंगाशहर ने श्रमिक कार्ड बनवाने के लाभ गिनाए। उन्होंने बताया कि इस कार्ड के बनवाने से राशन सुविधा, आर्थिक सहायता, सुरक्षा बीमा योजना, बिना ब्याज ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अनेक सरकारी योजनाओं के लाभ मिलते हैं। शिविर में कार्ड बनवाने के लिए लोगों में खूब उत्साह था।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच शंकरलाल चौहान (किशनासर) ने किया।  इस शिविर में 101  ई-श्रमिक कार्ड बनाए गए।  शिविर संयोजन में समाज के सभी संगठनों का सहयोग रहा। इस अवसर पर  राष्ट्रीय नाईं महासभा के हरियाणा प्रदेश संगठन प्रभारी भूपेश मारू और राष्ट्रीय नाईं महासभा के जिलाअध्यक्ष जय नारायण मारू का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।