विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की तैयारी के लिए के निगम ने शिविर लगाने का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 21 व 22 सितम्बर को नगर निगम के उत्तर कार्यालय (दीनदयाल सर्किल) में वार्ड संख्या 17, 35, 51, 52 व 66 से 70 तक का पूर्व तैयारी शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार यहीं पर 23 व 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 8 व 9, 30, 50, 73 व 76 से 80 तक का और मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्निशमन कार्यालय में 25 व 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 23 व 24 तथा 57 से 61 तक का और वार्ड संख्या 72, 74, 75 का शिविर लगेगा। शिविर में राजस्व अधिकारी द्वितीय अल्का बुरडक, अल्ताफ बाना व कंचन राठौड़ तैयारी शिविरों में उपायुक्त के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा उपविधि परामर्शी गिरधारीलाल जाखड़ इन शिविरों में विधि राय हेतु उपस्थित रहेंगे।