विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कर्मचारी क्रेता भंवर पुरोहित के नेतृत्व में एकीकृत महासंघ का प्रतिनिधिमंडल 27 सूत्रीय मांग पत्र पर मुख्य सचिव से मिला एवं मुख्य सचिव ने वितीय एवं गैर वित्तीय मांगों को जल्द पूर्ण करने एवं पूर्व सरकार द्वारा 30 अक्टूबर 2017 को की गई वेतन कटौती को जल्द वापस लेने का प्रबल आश्वासन दिया।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता मनीष विधानी ने अवगत कराया कि महासंघ के शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात कर घटक संगठनों की लंबित 27 सूत्री मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने श्री निरंजन आर्य का अभिनंदन करते हुए 27 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और संविदा कार्मिकों को नियमित करने एवं वर्ष 2018 में नवनियुक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए ए आर डी से लिंक ओपन करवाने और दिनांक 30 अक्टूबर 2017 को की वेतन कटौती को वापस लेने की मांग करते हुए जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूर्ण करने की मांग की। मंत्रालयिक कर्मचारी एकीकृत संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह राठौर ने मंत्रालयिक कर्मचारियों का 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर विशेष तौर पर 30 अक्टूबर 2017 को की गई वेतन कटौती के आदेश को तत्काल निरस्त करते हुए लेवल ग्रेड पे 2400 के 3 लेवल और ग्रेड पे 2800 के 2 लेवल यथा ग्रेड पे 2400, 2400 ए तथा 2400 बी एवं ग्रेड पे 2800 ए व बी को निरस्त किया जावे एवं ग्रेड पे 3600 एवं सचिवालय पैटर्न की मांग की महासंघ के प्रदेश सचिव बजरंग कुमार सोनी एवं जिला महामंत्री राजकुमार व्यास ने लैब टेक्नीशियन से संबंधित मांगों पर प्रकाश डाला।महासंघ के सभा अध्यक्ष एवं नर्सेज नेता सरवन कुमार वर्मा व महिपाल चौधरी ने नर्सेज के पद नाम परिवर्तन एनपीएस की जगह o.p.s. को बहाल करने की मांग की।जलदाय विभाग के तकनीकी वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र उपाध्याय ने के सचिव से वार्ता के दौरान कहा कि दसवीं पास योग्यता धारी कार्मिकों को स्टोर मुंशी बनाकर आर्थिक पदोन्नति का लाभ दिया जावे। श्री निरंजन आर्य ने शिष्टमंडल से विस्तार से सभी मांगों पर विस्तृत चर्चा की एवं 30 अक्टूबर 2017 को अनुसूची 5 में की गई वेतन कटौती को वापस लेने का प्रबल आश्वासन महासंघ को दिया और कहा कि कर्मचारियों को आंदोलन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शिष्टमंडल में मनीष विधानी, भंवर पुरोहित, विजय सिंह राठौड़, बजरंग कुमार सोनी, रमेश चंद्र उपाध्याय, श्रवण वर्मा, महिपाल चौधरी, राजकुमार व्यास, हितेश अजमानी, जसवीर बरनाला, सुरेंद्र फौजी,नेलाए कोड़ा, श्याम सुंदर, इरफान , नीरज आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे।