सामाजिक कार्यकर्ता राजेश आचार्य ने मुख्य सचिव आर्य से की मुलाकात : आवासीय कॉलोनी में व्याप्त अव्यवस्थाओं से कराया अवगत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नगर विकास न्यास द्वारा हरोलाई हनुमान क्षेत्र के पास आवंटीत किए गए भूखण्डों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की समस्या को लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश आचार्य ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से जनसुनवाई के दौरान सर्किट हाऊस में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान आचार्य ने आर्य को बताया कि यूआईटी ने गैर आवंटित क्षेत्र में भूखण्डों को आंवटित किया है साथ ही बिजली पानी सड़को आदि से संबंधित मुलभूत सुविधाओं का विकास तक कई वर्षों से नहीं करवाया गया है। ऐसी स्थिति में भूखण्ड मालिकों को आर्थिक व सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आचार्य ने बताया कि मुख्य सचिव आर्य ने बड़ी गंभीरता और सम्मान के साथ समस्या को सुना और तुरंत संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।