कुमार सर क्लासेज में ग्राम विकास अधिकारी के नए बैच 22 सितम्बर से

विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। एसएससी प्रतियोगी परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थियों का चयन करवाने वाले बीकानेर के जाने माने मैथ्स शिक्षक एवं मैथ्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की पहली पसंद के रूप में विख्यात कुमार विपल्व सर द्वारा संचालित कुमार सर क्लासेज में आगामी 22 सितम्बर बुधवार से ग्राम विकास अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा हेतु नए बैच प्रारम्भ किए जा रहे है। बतौर निदेशक भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से पूर्व असिस्टेंट सेक्षन ऑफिसर कुमार विप्लव सर ने बातया कि हमारा उद्देश्य बीकानेर शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अफोर्डेबल फीस के साथ क्वालिटी एज्यूकेशन प्रदान करना है । हमारा उद्देष्य शिक्षा को व्यवसाय बनाना कतई नहीं है। वर्तमान में प्रायः देखा जा रहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी मोटी रकम फीस के नाम पर देते है और उन्हें उनके अनुरूप संतुष्टिलायक शैक्षणिक सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता । विप्लव सर टीम विनय एक्सप्रेस से बातचित करते हुए बताते है कि हमारी टीम में शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थि पर विषेश फोकस करते हुए पूर्ण मनोयोग से पढ़ाते है साथ ही उनके डाउट को भी व्यक्तिषः दूर करते है। हम विद्यार्थियों की सफलता हेतु प्रतिबद्धता से मेहनत करते हैं, हमारी कोचिंग में नियमित टेस्ट सीरीज का आयोजन होता है। हमने शिक्षकों की उच्च गुणवत्ता और बेहतर मॉनिटरिंग व्यवस्था को देखते हुए नाम मात्र का शुल्क रखा है। विद्यार्थी तीन दिवस तक डेमो क्लासेज ले सकते है।

इन अनुभवी शिक्षकों की टीम करेगीं कुमार सर क्लासेज स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन

स्टाफ सलेक्षन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न श्रेणी की प्रतियोगी परीक्षाओं में बीकानेर शहर के हजारों अभ्यर्थियों मैथ्स व रीजनिंग पढ़ाकर उनका चयन करवाने वाले, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्षन ऑफिसर पद पर कार्य कर चुके 12 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रखने वाले कुमार विप्लस सर मैथ्स व रिजनिंग विषय की क्लासेज लेगें। राजस्थान जीके विषय की क्लासेज आरएएस परीक्षा 2018 में चयनित 5 वर्षों का शैक्षणिक अुनभव रखने वाले छगन सुथार सर द्वारा ली जाएगी। 20 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रखने वाले राजेन्द्र श्रीमाली सर हिन्दी विषय की क्लासेज लेंगे। अंग्रेजी विषय का अध्यापन देवेन्द्र गहलोत सर द्वारा करवाया जाएगा जो कि 5 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रखते है तथा करंट अफेयर्स का का अध्यापन राजेश सर द्वारा करवाया जाएगा जो की करंट जीके विषय के प्रतिष्ठित शिक्षक है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन कराया जाता है।