विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने वर्षा के कारण खराब हुई सड़कों का पेचवर्क आगामी दस दिनों में करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास सचिव, नगर निगम आयुक्त और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा है कि वर्तमान में मानसून के उपरांत शहर की विभिन्न सड़कों को क्षति हुई है। तीनों विभागों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की ऐसी सभी सड़कों का चिन्हीकरण करते हुए आगामी दस दिनों में इनका पेचवर्क किया जाए। साथ ही उन्होंने इसकी पालना रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं।