खंड स्तरीय स्वास्थ्य बैठकों का सशक्तिकरण जारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सुदूर ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व उपलब्धता सुनिश्चित करने खंड स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठकों का सशक्तिकरण किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक खंड स्तरीय बैठक में जिला व संभाग स्तरीय अधिकारी पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं व फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता डिस्ट्रिक्ट टीबी ऑफिसर डॉ सी एस मोदी व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी कोलायत खंड की बैठक में पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा भी कोरोना नियंत्रण व वैक्सीनेशन प्रगति की समीक्षा की गई। डॉ गुप्ता ने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को उनके क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक आमजन को जोड़ने, पंजीकरण करवाने तथा योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड टीकाकरण सेकंड डोज पेंडेंसी, नियमित टीकाकरण, ऑक्सीजन प्लांट व उपलब्धता, तीसरी लहर के विरुद्ध तैयारी, प्रसव पूर्व जांच, डिलीवरी लक्ष्य, पोषण व कोरोना सैम्पलिंग आदि बिंदुओं पर कड़ाई से कार्य करने के निर्देश दिए। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील जैन ने एजेंडा वार प्रत्येक कार्यक्रम व स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिन उप केंद्रों की उपलब्धि कम थी उन्हें चेतावनी दी गई और जिनका कार्य अच्छा था उनका उत्साहवर्धन किया गया। बीपीएम अल्ताफ हुसैन द्वारा ने सभी कार्यक्रमों की गत वर्ष से तुलनात्मक समीक्षा प्रस्तुत की गई।