विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में व्याप्त अनेक अनियमितताओ को लेकर कुलपति भवन में शान्ति पूर्वक प्रदर्शन किया गया ओर ज्ञापन दिया गया एमजीएसयू के छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल उपाध्याय ने बताया छात्रों की मुख्य मांगे थी कि
बीए एलएलबी कोर्स में जिन विद्यार्थियों का एडमिशन 2019 में हुआ था उनका अभी तक द्वितीय सेमेस्टर पूरा हुआ है और जिनका 2020 में एडमिशन हुआ था उनका अभी प्रथम सेमेस्टर पूरा हुआ है वह अपनी निर्धारित डिग्री प्राप्त करने के समय से बहुत पीछे चल रहे है, विधि विभाग में ना तो परमानेंट एचओडी है ना फेकल्टी जिससे अध्ययन में विलंब आ रहा है, विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा शुरू की जाए सम्पूर्ण डिपार्टमेंट में जल की समुचित व्यवस्था नही है, विश्वविद्यालय में क्लासेज नही हुई उसके बावजूद बस का शुल्क वसूला गया वो वापस किया जाए
विश्वविद्यालय में पुस्तकालय की पूर्ण रूप से व्यवस्था नही है, विश्वविद्यालय में राजस्थानी विषय जो 3 साल से चल रहा था उसको बंद कर दिया है उसे वापस शुरू किया जाए
इन सब मांगो को देखकर कुलपति विनोद कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी मांगे पूरी की जाएगी छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नही हुआ तो छात्रशक्ति द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी प्रदर्शन करने वालो में नितेश शर्मा अरुण कल्ला प्रदीप राजपुरोहित श्याम सिंह बिका,पंकज चौधरी, करण चौधरी, शिवराज, पार्थ व्यास ,ईशान,श्रीखर, श्री कृष्ण रामावत कपिल शर्मा नैनाराम रामदीन चौधरी आइराज सिंह भाटी आदि कई छात्र उपस्थित थे