बीकानेर, 22 सितंबर। बालश्रम उन्मूलन के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा बुधवार को करणी इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न वूलन तथा तेल मिलों का निरीक्षण किया।
बाल कल्याण समिति के सदस्य हर्षवर्धन सिंह भाटी एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य किरण गौड़ के नेतृत्व में विभिन्न इंडस्ट्रीज के निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिए गए कि वह किसी भी नाबालिग श्रमिक को कार्य पर नहीं रखेंगे,अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए तथा बाल श्रम कानून की जानकारी दी। टीम द्वारा संदिग्ध नाबालिग बच्चों के दस्तावेजों की जांच भी की गई। रेस्क्यू टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन की सरिता राठौड़ मौजूद रही।