महावीर रांका के 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्य सातवें दिन भी जारी : जीवन बचाना है तो पौधरोपण जरूरी – अखिलेशप्रताप

रांका ने 500 पौधे व 500 गमले किए वितरित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पर्यावरण है तो ऑक्सीजन है और ऑक्सीजन है तो जीवन है। जीवन को बचाना है तो पर्यावरण को बचाना होगा। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह ने पौध वितरण के दौरान कही। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ हुए 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यों के तहत सातवें दिन पौध वितरण का आयोजन किया गया। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सात दिन से लगातार सेवा व समर्पण कार्य किए जा रहे हैं।

गुरुवार को 500 पौधे गमले सहित वितरण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि पौध वितरण अभियान में भाजयुमो देहात जिलाध्यक्ष जसराज सींवर, भाजयुमो उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भाटी, भाजपा जिला मंत्री कौशल शर्मा, भगवान सिंह मेड़तिया, पार्षद संजय गुप्ता, पार्षद शिवचन्द पडि़हार, भंवरलाल साहू, रामदयाल पंचारिया, ओम राजपुरोहित, प्रदीप सारस्वत, घनश्याम रामावत, राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, आदर्श शर्मा, गौरीशंकर देवड़ा, जितेंद्र सिंह भाटी, रमेश भाटी, प्रणव भोजक, भवानी पालीवाल, लक्की पंवार, आनंद सोनी, तेजाराम राव, मोहम्मद ताहिर, जगदीश प्रसाद मोदी, पंकज गहलोत, व पंकज कच्छावा उपस्थित रहे। भाटी ने बताया कि शुक्रवार को गोचर आदि क्षेत्रों में पानी की खेळियों में पानी भरवाने का कार्य किया जाएगा।