विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ हुए 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यों के तहत आठवें दिन अपना घर आश्रम में प्रभुजनों को अल्पाहार करवाया गया। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने कहा कि प्रभुजनों को मिठाई व नमकीन खिलाई गई व पीएम मोदी की लम्बी उम्र की शुभकामनाएं दी गई। उक्त सेवा कार्य में महेंद्र राजपूत, पवन महनोत, मुहूर्त महनोत, कली महनोत, नरेंद्र सिंह व रमेश भाटी का सक्रिय सहयोग रहा। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि शनिवार को सर्किट हाउस के पास महावीर पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।