शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने दी अपने तीन सपूतों को वर्चुअल श्रद्धांजलि

समाजसेवा,सृजनधर्मिता और भाईचारे के प्रतीक थे ये समाज के सपूत कामिनी भोजक मैया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि और वरिष्ठ समाजसेवी द्वारकादास शर्मा और युवा साथी खिलाड़ी संजय शर्मा के असामयिक निधन पर बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने पूर्व नियोजित गांधी पार्क की श्रद्धांजलि सभा को भारी बारिश के चलते वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा कर अपने सपूतों को शब्दाजंलि और श्रद्धाजंली अर्पित की श्रद्धांजलि सभाकि अध्यक्षता करते हुए कामिनी भोजक मैया ने कहा कि श्याम शर्मा का जीवन सदा आम एवं जरूरतमंद आदमी के हक और हकूक की लड़ाई लड़ने और सामाजिक समरसता के भाव को जाग्रत करने के लियेरहा वही द्वारकादास जी हमेशा समाज के शैक्षणिक उत्थान को समर्पित रहे युवा साथी संजय म्रदुभाषी होने के साथ साथ हर वर्ग के साथ घुलमिल जाया करता था तीनो ही व्यक्तित्व समाज मे भाईचारा, सृजनधर्मिता और सेवा की प्रतिमूर्ति थे तीनो का स्थान भर पाना नामुमकिन है सचिव आर के शर्मा और सत्यदेव शर्मा ने कहा कि समाज ने अपने बहमूल्य रत्न खो दिए है प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि बारिश को देखते हुए श्रद्धांजलि सभा को वर्चुअल रखा गया जिसमें दुर्गादत्त भोजक, पुरषोतम सेवक, शंकर सेवग, राजेश शर्मा, अश्वनी शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, जैनेंद्र शर्मा, जितेंद्र भोजक, असीम कौशिक, पूनमचंद शर्मा, दुर्गा शर्मा, निशा शर्मा, सरोज देवी पिंकी शर्मा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की